Diploma Courses After 10th : जानिए 10वीं के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स होता है ? Good

10th पास होने के बाद अधिकतर छात्र अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं वहीं कुछ ऐसे छात्र भी होते हैं जो करियर की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। Diploma Courses after 10th वैसे छात्र के लिए है जो चाहते हैं कि जल्द से जल्द अपने बदौलत अपने पैरों पर खड़े हो तथा अपना खुद का खर्चा खुद उठाएं। यदि आप भी उन्हीं छात्रों में से हैं जो यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द हम नौकरी कर पाए तो इसके लिए डिप्लोमा कोर्स के जरिए आप चाहे तो अपनी सारी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यह होगा कि प्राइवेट क्षेत्र के साथ-साथ आपको सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी आसानी से मिल जाएगी। यदि आप दसवीं पास है और आप यह डिसाइड नहीं कर रहे हैं कि मैं किस क्षेत्र को सेलेक्ट कर पाऊं तो आज का ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िएगा क्योंकि इस आर्टिकल में आज हम बताने वाले हैं Diploma Courses after 10th के बारे में की डिप्लोमा आप किन-किन सेक्टर से कर सकते हैं इसका क्या फ्यूचर है क्यों आपको डिप्लोमा कोर्स करनी चाहिए तो आइए हम जानते हैं इन सभी के बारे में :

Diploma Courses After 10th

Diploma In Fine Arts After 10th

डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स का मतलब यह होता है कि आप डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, ग्राफिक्स, एनिमेशन और विजुलाइजेशन जैसे क्षेत्रों में यदि आप रुचि रखते हैं या आप इस सेक्टर में जाना चाहते हैं, अपनी कैरियर बनाना चाहते हैं,तो फाइन आर्ट्स को कर सकते हैं ये सारी कोर्सेज दसवीं के बाद आपको पूरे 5 साल का होता है। अगर आप इन क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप 5 साल समय देकर अपना कैरियर यहां से बना सकते हैं।

Diploma In Engineering Sectors

यदि आप चाहते हैं कि आप इंजीनियर बने और आपका यह सपना भी हो सकता है तो दसवीं पास होने के बाद आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं। भारत में ऐसे अनेकों संस्थान एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजेस हैं जो दसवीं के बाद इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं। Diploma Courses After 10th से डिप्लोमा में इंजीनियरिंग करने के बाद आप सभी को इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़ी मध्यम लेवल के जॉब्स सरलता पूर्वक मिल जाते हैं।

Some Diploma In Engineering Sectors After 10th:

  • Diploma in fire engineering
  • Diploma in environmental engineering
  • Diploma in automobile engineering
  • Diploma in petroleum engineering
  • Diploma in biomedical engineering
  • Diploma in civil engineering
  • Diploma in mechanical engineering
  • Diploma in chemical engineering
  • Diploma in software engineering
  • Diploma in aeronautical Engineering
  • Diploma in electrical and telecommunication engineering
  • Diploma in electronics and communication engineering

Diploma In Stenography After 10th

भारत में ऐसे बहुत सारे संस्थाएं हैं जो दसवीं के बाद से हीं स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा करवाते हैं। इसे करने के बाद कोर्ट में राइटर के रूप में तथा बैंक और कई सारे क्षेत्रों में नौकरियों के दरवाजे आपके लिए खुल जाते हैं। बहुत से सरकारी विभाग एवं निजी कंपनियों में इस तरह की वैकेंसी निकलती रहती है जिनके लिए स्टेनोग्राफर की आवश्यकता होती है। और इस तरह की स्कोप में आपको काफी फायदे होते हैं और इनका सैलरी भी अधिक होता है।

Diploma In Architecture

यह एक प्रकार का कलात्मक फील्ड है इस फील्ड में बिल्डिंग के निर्माण, उसकी संरचना एवं डिजाइन इत्यादि पर काम किया जाता है। इस फील्ड में ऐसे छात्र जो अत्यंत क्रिएटिव एवं फिजिक्स और गणित जैसे विषयों में अच्छा ज्ञान रखता हो वह इस डिप्लोमा कोर्स को कर ले तो उनकी कैरियर में चार चांद लग सकता है।

Diploma In Business Administration

इस सेक्टर में ऐसे छात्र जो कॉमर्स विषय में रुचि रखते हैं और अपनी लाइफ में बिजनेस करना चाहते हैं तो यह सेक्टर 10 वीं के बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा के लिए काफी मददगार साबित होता है। इस कोर्स में बिजनेस के चलाने के सभी तरीके बताए जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी कंपनी में सफलतापूर्वक जॉब प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही अपना खुद का भी बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

इन सभी कोर्सेज के अलावे डिप्लोमा के ऐसे और भी कई सारे कोर्स हैं जो 10वीं के बाद आपके कैरियर को एक नई उड़ान दे सकते हैं जैसे:

  • Diploma in library and information science
  • Diploma in medical lab
  • Diploma in cyber security
  • Diploma in apparel design
  • Diploma in fashion design
  • Diploma in agricultural engineering
  • Diploma in architecture
  • Diploma in beauty culture
  • Diploma in biotechnology
  • Diploma in plastic technology
  •  Diploma in textile technology
  • Diploma in production
  • Diploma in Marine engineering
  • Diploma in instrumentation technology
  • Diploma in leather technology
  •  Diploma in printing technology
  • Diploma in garment technology

Diploma करने के लाभ:-

डिप्लोमा करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं जिसमें आपका सैलरी High Paying हो सकता है।

Pay attention (ध्यान दें):- यदि आप दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो 3 साल का समय लगता है और यदि आप 12वीं के बाद करते हैं तो आपको 4 साल का समय लगता है।

इसे जरूर पढ़ें :- 12th Ke Baad Kya Kare Complete Knowledge In Hindi

 Diploma Courses after 10th से जुड़े FAQS

1.Q डिप्लोमा कौन कौन कर सकता है?

Ans:- डिप्लोमा 10th पास हर एक स्टूडेंट कर सकता है।

2.Q डिप्लोमा कहां से करें?
Ans:- देश के किसी भी मान्यता प्राप्त Private संस्थान अथवा सरकारी संस्थान से किया जा सकता है।

3.Q डिप्लोमा के लिए अच्छे संस्थान कैसे ढूंढे?
Ans:- इसके लिए आप गूगल पर Diploma Course After 10th in top government and private institute लिखकर सर्च कर सकते हैं।

4.Q डिप्लोमा किन सेक्टर से करें?
Ans:- डिप्लोमा करने के लिए आप अपने knowledge के अनुसार Sector Select करें।

दोस्तों आज के इस Diploma Course After 10th के आर्टिकल में हमने लगभग सारे टॉपिक को कवर किया तथा इससे संबंधित सारे क्वेश्चन का भी मैंने आंसर देने की पूरी कोशिश की तो यदि आज का इस आर्टिकल से आपको कुछ सीखने समझने के लिए मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सगे संबंधी एवं दोस्तों में शेयर जरूर करें तथा हमें एक प्यारा सा कमेंट भी अवश्य करें।

Bihar Updates:- Click Here

2 thoughts on “Diploma Courses After 10th : जानिए 10वीं के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स होता है ? Good”

Leave a Comment