ITBP Constable New Recruitment 2024: बॉर्डर पुलिस में करियर बनाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, मासिक वेतन 69,100

ITBP Constable New Recruitment 2024 : दोस्तों अगर आप भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP )में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है।इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस बल (ITBP) के तरफ से कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी की गई है, जिसमें पायोनियर, प्लंबर, मिस्त्री और इलेक्ट्रिशियन के पद शामिल हैं। अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं और योग्यता रखते हैं। तो आप इस की ऑफीशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ITBP भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2024 से शुरू होने वाली है,और इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 तय की गई है। हम इस आर्टिकल में भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि ITBP Constable Notification 2024, ITBP Constable Recruitment Apply Online,ITBP Constable Recruitment 2024 Eligibility Criteria,ITBP Constable Recruitment 2024 Exam Pattern and Syllabus आदि के बारे में बताया है। इसलिए आप हमारी आर्टिकल को ध्यानपुर्वक अंत तक पढ़े और समय रहते आवेदन करें।

ITBP Constable New Recruitment 2024-Overview

Article Name ITBP Constable New Recruitment 2024
Post Name Constable (Pioneer, Plumber, Mason & Electrician)
Total Vacancy 202
ITBP Apply Online Start Date 12 अगस्त 2024
ITBP Apply Online  Last Date 10 सितंबर 2024
Application Mode Online
Official Website recruitment.itbpolice.nic.in

 

ITBP Constable New Recruitment 2024 Notification Out

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 29 अगस्त 2024 को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के सोच रहे हैं तो आप इस की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर भर्ती से संबंधित सभी जानकारी धयनपूर्वक पढ़ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ITBP Constable New Recruitment 2024 Important Dates

 

  • ITBP Apply Online Start Date-               12 अगस्त 2024
  • ITBP Apply Online  Last Date-               10 सितंबर 2024
  • ITBP Constable Admit Card Date-   Coming Soon….

  • ITBP Constable Exam Date-             Coming Soon….

ITBP Constable Recruitment 2024 Eligibility Criteria

 

RRB NTPC Recruitment Notification Out 2024: रेलवे में आई 10884+ पदों पर बम्फर भर्ती, जल्द करें आवेदन-Full Information

Education Qualification

  • ITBP में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से (ITI) या आईटीआई से संबंधित ट्रेड में कम से कम एक साल का अनुभव।
  • विस्तृत जानकारी के लिए इसकी ऑफीशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े।
ITBP Constable New Recruitment 2024
ITBP Constable New Recruitment 2024

ITBP Constable Recruitment 2024 Age Limit

ITBP Constable भर्ती में आवेदको को उम्र सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आप इस उम्र सीमा के बीच में आते है तो यह एक अच्छा मौका है। उम्र सीमा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप इस की ऑफीशियल नोटिफिकेशन को देखें।

ITBP Constable Recruitment 2024 Application Fee

  • UR/ OBC/ EWS:    Rs.100/-
  • SC/ ST/ Female:    Rs.0/-

ITBP Constable Recruitment 2024 Salary

ITBP Constable Salary Amount
Pay Matrics 7 वें वेतन आयोग
Grade Pay 2000
Pay Band PB-1(5200-20200)
Pay Level 03
Pay Scale Rs. 21700/ – 69100/
Dearness Allowance (DA) Rs.8246/- (42% Of Basic Pay)
Transport Allowance (TA) Rs.2000– 45000/-
House Rent Allowance (HRA) Rs.5859/- to Rs.8000/- (08-27% Of Basic Pay)
Basic Salary Rs.21700/-
Starting Salary (In Hand) Rs.30208/- (Approx Per Month)
Maximum Salary Rs.69100/

ITBP Constable Recruitment 2024 Selection Process

ITBP में भर्ती होने के लिए चयन प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  1. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
  2. फिजिकल स्टैंडर्ड्स टेस्ट (PST)
  3. डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन
  4. लिखित परीक्षा
  5. ट्रेड टेस्ट
  6. मेडिकल एग्जामिनेशन (DME)

Steps To Apply ITBP Constable recruitment 2024

  • सबसे पहले itbpolice.nic.in की वेबसाइट पर जाएं।
  • अगर आपने पहले से रजिस्टर नहीं किया है, तो आप “न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें। और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुरी होने के बाद अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  •  लॉगिन के बाद, ITBP कांस्टेबल पायनियर भर्ती आवेदन फार्म को भरें और फोटोग्राफ व हस्ताक्षर सहित सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके के बाद फाइनल बटन सबमिट पर क्लिक करें। और इसका प्रिंटआउट ले लें।
  • ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024
  • Official Notification- Check Now 
  • अप्लाई ऑनलाइन –Check Now 

Leave a Comment