Railway JE Eligibility Criteria | रेलवे जूनियर इंजीनियर (JE) कैसे बनें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपको हमारे एक और नई आर्टिकल Railway JE Eligibility Criteria में।आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं एक बेहतरीन कैरियर ऑप्शन के बारे में और वो है,  रेलवे जूनियर इंजीनियर (JE) कैसे बनें (Railway JE Eligibility Criteria)। दोस्तों अगर आप भी रेलवे में JE बनने का सपना देख रहे हैं। तो यह आर्टिकल आप के लिए बहुत मददगार साबित होने वाली है। हम इस आर्टिकल के माध्यम से सरल और आसान भाषा में रेलवे JE बनने की प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताएँ, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, और संबंधित सभी विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। इस लिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस आर्टिकल को ध्यानपुर्वक अंत तक पढ़े।
रेलवे JE क्या है?
दोस्तों हमलोग सबसे पहले जानते हैं कि रेलवे जूनियर इंजीनियर (JE) होता क्या है।भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर (JE) एक तकनीकी पद है। यह पद रेलवे के तकनीकी विभागों में होता है।इस पद पर कार्यरत व्यक्ति रेलवे के विभिन्न तकनीकी कार्यों को संभालता है। इसका का मुख्य काम रेलवे ट्रैक, सिग्नल, इंजन, और अन्य उपकरणों की देखरेख और रखरखाव करना होता है।और इनको कई प्रकार की जिम्मेदारियाँ भी होती हैं।

Railway JE Eligibility Criteria

Education Qualification

रेलवे जुनियर इंजीनियर (JE) के फार्म भरने के लिए उम्मीदवारो के पास शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

RRR JE Age Limit

RRB JE परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदको की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए बोर्ड के तरफ़ से आयु सीमा में छूट दी जाती है। जो निम्न प्रकार है:

 RRB JE Exam Pattern (Selection process)

रेलवे में JE बनने के लिए RRB (Railway Recruitment Board) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा पास करनी होती है। यह परीक्षा दो चरणों में होती है:

CBT -1: इसमें सामान्य जागरूकता, गणित, सामान्य विज्ञान और रीजनिंग के प्रश्न होते हैं।
CBT -2: इसमें तकनीकी विषयों के साथ-साथ सामान्य जागरूकता और रीजनिंग के प्रश्न शामिल होते हैं।

RRB JE Syllabus CBT-1

RRB JE CBT 1 Exam Pattern 2024
Subject No. of Questions Marks Duration
Mathematics 30 30 90 Min.
General Awareness & Reasoning 25 25
General Awareness 15 15
General Science 30 30
Total 100 100

Railway JE Eligibility Criteria
Railway JE Eligibility Criteria

RRB JE Syllabus CBT-2

RRB JE CBT 2 Exam Pattern 2024
Subject No. of Questions Marks Duration
General Awareness 15 15 120 Min.
Physics & Chemistry 15 15
Basics of Computers and Applications 10 10
Basics of Environment and Pollution Control 10 10
Technical Abilities 100 100
Total 100 100

RRB JE salary

रेलवे में JE पद पर ज्वॉइन होने के बाद।रेलवे द्वारा JE का प्रारंभिक वेतन लगभग ₹35,000 से ₹45,000 प्रति महीना मिलता है। इसके अलावा, TA, DA, HRA, चिकित्सा सुविधाएँ, और यात्रा भत्ता जैसे अन्य लाभ भी मिलते हैं।

RRB JE आवेदन प्रक्रिया

Step- 1 सबसे पहले आप RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Step – 2 अगर आप ने पहले रजिस्ट्रेशन नही किया है तो आप रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुरी करें।
Step – 3 रजिस्ट्रेशन होने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कर लॉगिन करें।
Step – 5 लॉगिन होने के बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
Step -5 फिर फाइनल सबमिट के लिए आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार रेलवे JE परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Notification PDF Check Here
Apply Link Check Here (Activate Soon)
Official Website rrcb.gov.in/

Leave a Comment