Bihar Health Department Online Form 2024: यहां से जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Bihar Health Department Online Form 2024 Bihar Health Department (Senior Resident/ Tutor Posts) Online Form 2024 BCECEB has released the notification of the recruitment process for 825 posts of Health Department Recruitment. All the information from Bihar Health Department Technical Official Notification PDF, category wise senior resident tutor vacancy eligibility criteria qualification age limit exam date salary per months & fee is given in this post.

Senior Resident / Tutor

Bihar Health Department Online Form 2024

IMPORTANT DATES

  • Application Start : 05.04.2024
  • Last Date for Apply : 25.04.2024 (10.00 P.M.)
  • Last Date Pay Exam Fee : 25.04.2024 (11.59 P.M.)
  • Exam Date : as per Schedule
  • Admit Card Available : Notified Soon

APPLICATION FEE

  • General / Other State : 2250/-
  • OBC / BC : 2250/-
  • EWS/SC / ST : 2250/-
  • PH Candidates : 2250/-
  • The application fee can be paid through Debit Card, Credit Card, Net Banking or UPI.

Bihar Health Department Vacancy 2024 No Of Post

There are 825 seats available for applicants applying for this post.

www.JobJivan.com

Bihar Health Department Online Form 2024 Age Limit as on 01/01/2024

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : Given Below.
  • According to the recruitment rules, age relaxation will be given for the candidates of reservation category, for this please see the departmental notification.

Eligibility Criteria For Bihar Health Department Online Form 2024

  • 2. Educational Qualification :-
    40% posts of Senior Resident/Tutor will be filled from the members of Bihar State Health Service Cadre and 40% posts will be filled from the doctors who have completed Postgraduate Degree Course (under Residency Scheme) from the medical colleges of the state and the remaining 20% posts will be filled from such doctors. Will be filled by those who have obtained postgraduate degree (residency scheme) from recognized institutions outside the state.
  • The minimum educational qualification for the posts of Senior Resident/Tutor will be Post Graduate degree in the particular subject. Only in case of shortage of qualified candidates, the minimum educational qualification will be Diploma, for which they will also be given 10 marks equivalent to postgraduate degree in a particular subject. But their position in the merit list will be lower than the candidates having postgraduate degree. As per the teacher eligibility qualification of Indian Medical Council, equivalent postgraduate degree holders will also be eligible for selection.

Bihar Health Department Online Form 2024
Important Link

Click here to join our WhatsApp group

CLICK HERE

Job Jivan
Bihar Health Department Online Form 2024

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन शुरू: 05 अप्रैल 2024   
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2024
  • वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2024
  • परीक्षा तिथि जल्द
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध जल्द

वैकेंसी डिटेल्स

  • Bihar Health Department Online Form 2024 के पदों पर भर्ती के लिए कुल 825  सीट उपलब्ध है।
 

जरूरी योग्यता

  • सीनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के 40% पद बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के सदस्यों से भरा जायेगा एवं 40% पद राज्य के चिकित्सा महाद्यिलयों से स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम ( रेजिडेन्सी स्कीम के अन्तर्गत) पूरा किये चिकित्सकों से भरा जायेगा तथा शेष 20% पद वैसे चिकित्सकों से भरा जायेगा जिन्होंने राज्य के बाहर के मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातकोत्तर डिग्री ( रेजिडेन्सी स्कीम ) प्राप्त किया हो । सिनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के पदों के लिए न्यून्तम शैक्षणिक योग्यता विषय-विशेष में स्नातकोत्तर उपाधि होगी । सुयोग्य उम्मीदवारों की कमी होने की स्थिति में ही न्यूनतम शैक्षणिक योग्यत डिप्लोमा होगी, जिसके लिए उन्हें भी विषय – विशेष में स्नातकोत्तर उपाधि के समरूप 10 अंक देय होगा । परन्तु मेधासूची में उनका स्थान स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों से नीचे होगा । भारतीय चिकित्सा परिषद् के शिक्षक पात्रता योग्यता के अनुरूप समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्रीधारी भी चयन के पात्र होंगे।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।

  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष ।  

  • सामान्य प्राशासन विभाग के संकल्प संख्या – 294 दिनांक 07.01.2016 के आलोक में निर्धारित उम्र की सीमा की गणना दिनांक 01.08.2023 के आधार पर की जायेगी। अधिकतम आयु – अनारक्षित ( पुरुष ) – 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला ) – 40 वर्ष, अनारक्षित (महिला) – 40 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ( पुरुष एवं महिला ) – 42 वर्ष । परन्तु नियमवाली में निहत प्रावधान के आलोक में बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के सदस्यों के लिये उम्र सीमा में कोटिवार 05 वर्षो की छूट दी जायेगी ।
    में
    दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 (दस) वर्षों की छूट अनुमान्य होगा, किन्तु दिव्यांगता के आधार पर दी जाने वाली अधिकतम आयुसीमा छूट अथवा किसी अन्य आधार पर दी जाने वाली छूट के प्रावधान में से कोई एक ही प्रावधान के अन्तर्गत छूट अभ्यर्थी को अनुमान्य कराया जायेगा ।

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

  • वे सभी आवेदक जो Bihar Health Department Online Form 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। नीचे दिए गए Step 1 और Step 2 का पालन करें।

    Step 1 पोर्टल पर नया पंजीकरण करें

  • Bihar Health Department Online Form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस Direct Link of Online Application पेज पर आना होगा।

  • इस पेज पर आपको सभी पोस्ट की लिस्ट मिल जाएगी। जिस पोस्ट के लिए आप योग्यता रखते हैं उस पोस्ट पर क्लिक करें।

  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां पर आपको New User? Register का विकल्प पर क्लिक करें।

  • अब अगले पेज पर आपको ध्यान पूर्वक New Registration Form को भरना होगा।
    अंत में Submit पर क्लिक करें जिसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर User 🆔 और पासवर्ड प्राप्त होगा।

    Step 2 पोर्टल पर लॉगिन करें।

  • सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको लॉगिन की प्रक्रिया करना होगा।

  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।

  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गई सभी जानकारी को दर्ज करें।

  • सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें।

  • अंत में आवेदन फीस ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा करें।

  • सभी प्रक्रिया पूरी होने पर सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन को सेव करें।

    ऊपर दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से Bihar Health Department Online Form 2024 के आवेदन फार्म को भर सकते हैं।

Disclaimer

  • इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी विभागीय नोटिफिकेशन के अनुसार दिया गया है। यदि किसी प्रकार की त्रुटि एवं गलत टाइपिंग हो गई हो इससे बचने के लिए सभी आवेदक विभागीय नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित विज्ञापन या ऑफिशियल वेबसाइट की जांच जरूर करें। कभी-कभी हमारे द्वारा वेबसाइट पर लिखते समय किसी तरह की गलतियां हो सकती है। मुझे आशा है कि आप हमारी बातों से सहमत होंगे।

Leave a Comment