MIT Pune | Admission Fee Campus Placement 2023 की Complete जानकारी हिंदी में

दोस्तों यदि आप अपनी लाइफ में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फैशन यार डिजाइनिंग से संबंधित कोर्सेज करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं, क्योंकी jobjivan.com एक ऐसी वेबसाइट है जो Job, Education तथा लेटेस्ट सूचना से संबंधित जानकारियां आप तक पहुंचाती है. वो भी बिल्कुल मुफ्त में, तो आज के इस आर्टिकल में हम MIT Pune के बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

MIT Pune | Admission Fee Campus Placement 2023 की Complete जानकारी हिंदी में

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे MIT WPU (MIT World Peace University) के बारे में क्योंकि यह महाराष्ट्र पुणे का एक टॉप डिमांडिंग इंजीनियरिंग based कॉलेज है. अब आप सोच रहे होंगे कि मैं इसको डिमांडिंग कॉलेज क्यों बोल रहा हूं तो मैं इसको डिमांडिंग कॉलेज इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि जो लोग कल के गार्जियंस और स्टूडेंट्स हैं उनका बड़ा ही दिमाग रहता है इस कॉलेज में एडमिशन लेने को लेकर.

क्योंकि MIT अब University बन चुका है. यह पहले कॉलेज हुआ करता था जो महाराष्ट्र के स्टेट गवर्नमेंट से Affiliate था. लेकिन अब यह UGC (University Grant Commission) हो गया. यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन से इनको अप्रूवल मिल गया कि अब आप बहुत सारे Courses चला सकते हैं.

अगर आज हम पहले वाले एमआईटी कॉलेज की बात करें तो यह कॉलेज केवल और केवल इंजीनियरिंग के लिए हुआ करता था लेकिन यदि आज के हम इस कॉलेज की बात करें तो इनके पास Law, Management, Fashion, Diploma जैसे और भी कई प्रकार के कोर्सेज Available हैं.

अब हम बात करते हैं MIT Pune कॉलेज के Overview के बारे में.

  • MIT WPU Pune की स्थापना 1983 ईस्वी में की गई थी.
  • इसके Campus का एरिया 100 Acres में फैला हुआ है.
  • इसके Campus के अंदर एक बहुत बड़ा सा Glob है.
  • यह एक प्रकार का प्राइवेट कॉलेज है.
  • एमआईटी पुणे यह पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
  • एमआईटी पुणे यह पुणे जंक्शन यानी रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

MIT Pune Institute का Location

S.No.124, Paud Road, Kothrud, Pune, Maharashtra 411038 है.

Faculties of MIT Pune

यदि अभी हम बात करें इनके फैकल्टीज, टीचर और लेक्चरर की तो maximum फैकल्टीज इनके पीएचडी होल्डर्स हैं. जो अलग-अलग Courses को डिलीवर करते हैं.

यदि हम बात करें एमआईटी पुणे के कैंपस की तो इनमें दो Campus हैं:-

पहला:- MIT Alandi Campus जो महाराष्ट्र के गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से अप्रूव्ड है.

दूसरा:- MIT Art, Designing, and Technology University. यह एक डिमांडेड यूनिवर्सिटी है जो खुद का एडमिशन ले सकता है. यह एक बहुत ही अलग लेवल पर मॉडर्न तरीके से इस कैंपस को बनाया गया है. यह एक बहुत बड़ा कैंपस है जिसे maximum लोग पसंद करते हैं. वही MIT Alandi Campus old और थोड़ा छोटा होने के कारण इसे थोड़े कम लोग prefer करते हैं.

Rules of Admission in MIT Pune

सबसे पहले हम बात करेंगे महाराष्ट्र स्टेट के Candidates के लिए तो admission के लिए MHT- CET, JEE Main, MIT WPU में से किसी एक एग्जाम को Qualify करना होगा ओ भी Required Marks के साथ जो इस प्रकार हैं : –

Criteria Of Admissoin For Maharashtra Candidates

Exam Required Marks
MHT- CET  Above 100
JEE Main (92 – 93) %
MIT WPU Above 90 %

 

Total Fees Structure Of MIT Pune For B.Tech

Particular (yearly) Amount 
Tuition Fee 2,17,000
Other Fee 93,000
Total 3,10,000

 

Total Hostel Fee Structure Of Institute

Particular (yearly) Amount 
Hostel Fee (90,000 – 1,50,000)

 

Labs :-स Institute का Labs भी बहुत अच्छे हैं.

Event & Activities :- यहां पर टाइम टू टाइम अच्छे-अच्छे इवेंट्स और एक्टिविटीज भी होते रहते हैं.

Scholarship in MIT Pune

यदि हम बात करें इस इंस्टिट्यूट के स्कॉलरशिप के बारे में तो यह 100 % तक की भी स्कॉलरशिप देती है. स्कॉलरशिप देते हैं यदि आप कोशिश करेंगे तो आपको मिल जाएगा.

Placement 

यदि हम बात करें इस इंस्टीट्यूट से कोर्स कंप्लीट करने के बाद के प्लेसमेंट की तो 44.14 Lakhs Per annum है, जो “Amazon Company” के द्वारा दी गई है. यह 2023 तक का सबसे बड़ा पैकेज है.

इसे भी जरूर पढ़ें :- Click Here

1.Q :- MIT CSC के बाद कितने का पैकेज मिल सकता है ?

Ans :- लगभग 7 to 8 Lakh

1.Q :क्या गर्ल्स के लिए यह इंस्टिट्यूट अच्छा होगा ?

Ans :- हां, यह इंस्टिट्यूट गर्ल्स के लिए भी अच्छा है; क्योंकि इसकी सिक्योरिटी बहुत ही स्ट्रांग है जैसे हीं आप इस संस्थान में प्रवेश करेंगे तो सिक्योरिटी के द्वारा आपसे सारे जरूरी सवाल पूछे जाएंगे तभी आपको इंट्री मिलेगी.

Please comment for jobjivan.com

Leave a Comment