SRM Full Form | SRM Kya Hai? SRM University 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में Good

SRM Full Form- हेलो दोस्तों! स्वागत है आप सभी का jobjivan.com के इस website में आज हम आपके लिए फिर से एक पोस्ट लेकर आए हैं इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं SRM Full Form, SRM Kya Hai ? SRM University 2023 की संपूर्ण जानकारी हिंदी में. भारत में ऐसे छात्र जो अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरा करने के बाद कई सारे ऐसे छात्र होते हैं जिनकी इच्छा होती है कि वह अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखें। इसलिए वे 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद अधिकतर छात्र ग्रेजुएशन कोशिश के लिए एडमिशन लेते हैं. और ऐसे छात्र जो ग्रेजुएशन कर चुके हैं वह पोस्ट ग्रेजुएशन एनी के पीजी में एडमिशन लेते हैं.

आज बदलते समय के साथ भारत में ऐसे कई तरह के सरकारी और निजी इंस्टिट्यूट स्थापित किए जा चुके हैं. जिसके कारण हमें अपने लिए एक अच्छे इंस्टिट्यूट का चयन करना आज काफी मुश्किल हो चुका है. क्या आप एसआरएम यूनिवर्सिटी के बारे में पहले से जानते हैं? अगर आप नहीं जानते हैं, तो आज हम SRM Full Form, SRM Kya Hai ? SRM University 2023 की संपूर्ण जानकारी हिंदी में आपको देने जा रहे हैं.

तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़िएगा ताकि आप 12th के बाद अपने करियर के लिए एक अच्छे Courses के साथ एक अच्छे इंस्टिट्यूट का चयन कर पाए. और साथ ही हम बताने वाले इस इंस्टिट्यूट के Fees Structure के बारे में। अधिकतर गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट्स के बारे में कई ऐसे छात्र जो परिचित होते तो हैं, लेकिन निजी संस्थानों में वे कौन सी यूनिवर्सिटी बेस्ट है इसको लेकर वे हमेशा उलझन में पड़े रहते हैं, क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है.

मैं आपको बता दूं कि SRM एक ऐसी University है, जो भारत के Top Most Private Institutes में से एक है। ऐसे कई सारे Students SRM University में Admission लेना चाहते तो हैं, परंतु उन्हें एसआरएम यूनिवर्सिटी के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं होती है. यदि आप भी उन सभी छात्रों में से एक हैं, तो आप सभी के लिए आज की यह आर्टिकल काफी मददगार साबित हो सकती है. क्योंकि आज की इस आर्टिकल में हम आप सभी को इस एसआरएम यूनिवर्सिटी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां देने वाले हैं।

SRM Full Form: SRM University 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
SRM Full Form: SRM University 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

SRM Full Form के बारे में 

यदि हम SRM Full Form के बारे में  बात करें तो SRM का फुल फॉर्म “Shree Ramaswamy Memorial” होता है। यदि हिंदी में हम एसआरएम फुल फॉर्म की बात करें तो हिंदी में “श्री रामास्वामी मेमोरियल” होता है। हालांकि, Shree Ramaswamy Memorial एक प्रकार की शिक्षण संस्थान है यदि हम पहले वाले SRM Institute की बात करें तो यह पहले SRM Institute Of Science & Technology के नाम से जाना जाता था। और आज वर्तमान समय में इसे हम SRM University के नाम से जानते हैं

SRM क्या है? ( What is SRM? )

SRM एक ऐसी University है जो दक्षिण भारत में अत्यंत लोकप्रिय है। यह हमारे देश भारत के ऐसे बड़े शिक्षण संस्थानों में से एक है। अगर हम इस University के बात करें तो इसकी उपस्थिति 4 राज्यों में है। और हम बात करें इसके मुख कार्यालय की तो यह तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है। यदि हम बात करें इसके विस्तार के बारे में तो इसका परिसर 250 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत है। यदि हम बात करें SRM का Engineering College का तो अपने देश भारत के सबसे बड़े निजी Engineering College में से एक है। यदि हम इसके NIRF रैंकिंग की बात करें तो इसे देश के टॉप 10 निजी Engineering Colleges में स्थान दिया गया है।

  • अगर हम इस यूनिवर्सिटी की मान्यता की बात करें तो इसे भी भारत के अन्य विश्वविद्यालय की तरह UGC से मान्यता प्राप्त हो चुकी है।

इनके के बारे में भी पढ़ें: 12th Ke Baad Kya Kare, 12वीं के बाद सभी कोर्स एवं सरकारी नौकरियां

SRM University का इतिहास (History of SRM University)

अगर हम SRM की स्थापना की बात करें तो इसकी स्थापना सन् 1985 में SRM के रूप में की गई थी। उस समय इसे एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के रूप में शुरुआत किया गया था। शुरुआत में इस कॉलेज का नाम वल्लमई पॉलिटेक्निक कॉलेज था।17 सालों के बाद 2002 में SRM यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई. इस यूनिवर्सिटी के स्थापना यूजीसी एक्ट के तहत हुई थी। धीरे-धीरे एसआरएम यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी आगे बढ़ती गई जैसे जैसे समय बीतता गया। और आज वर्तमान समय में इस यूनिवर्सिटी का विस्तार भारत के कई क्षेत्रों में सफलतापूर्वक हो चुका है। इसकी ब्रांचें भिन्न भिन्न राज्यों में जैसे:- हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और सिक्किम जैसे राज्य में मौजूद है।

अगर हम बात करें SRM ग्रुप के 3 सबसे बड़े परिसर के बारे में तो ये तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित है। इन सारे परिसरों को प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है। आज वर्तमान में इसके चेयरमैन Mr. Ravi Pnchamuthoo को बनाया गया है। इस यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर पी सत्यनारायण हैं और इसके वाइस प्रेसिडेंट डॉ आर शिवकुमार हैं।

SRM University की प्रमुख विशेषताएं:- 

  • एसआरएम यूनिवर्सिटी की बुनियादी ढांचा जो देखने में अत्यंत सुंदर है।
  • इस यूनिवर्सिटी के अंदर गुणवत्ता युक्त प्रयोगशालाएं भी मौजूद हैं।
  • इस यूनिवर्सिटी से यदि आप किसी भी तरह के कोर्स को कंप्लीट करते हैं तो उसके बाद आपके पास भविष्य को settle करने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है, क्योंकि एसआरएम यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट बड़ी कंपनियों के साथ कार्यरत.
  • SRM यूनिवर्सिटी टाटा ग्रुप जोकि ग्रुप ऑफ़ कंपनीज है इसके साथ प्लेसमेंट का तालमेल रखती है।
  • एसआरएम यूनिवर्सिटी के मौजूद सभी परिसरों में अभी वर्तमान में एक लाख से भी अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
  • बीते वर्ष 2020 में एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई को हम यदि अलग-अलग विश्वविद्यालयों की श्रेणी की बात करें तो उनमें 35 वां स्थान हासिल हुआ था।
  • इस यूनिवर्सिटी की खास बात यह है कि यह अभी पांच राज्यों में इसका कैंपस उपलब्ध है।
  • एसआरएम यूनिवर्सिटी को NAAC के माध्यम से A++ grade भी दिया जा चुका है।
  • बात करें अपने देश भारत के अलावा हम दूसरे देश में से जापान की शिजुओका यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया के Flinders यूनिवर्सिटी, ताइवान की इंटरनेशनल चियाओ तुंग यूनिवर्सिटी के साथ इनका संगम है।
  • SRM Full Form से हीं पता चलता है की ये कितना बेहतरीन है.

एसआरएम यूनिवर्सिटी के सभी भिन्न-भिन्न डिपार्ट इस प्रकार हैं:-

  • Hindi
  • English
  • कानून
  • खेल
  • Mathematics
  • Mechanical engineering
  • Management studies
  • शारीरिक शिक्षा
  • Physics
  • पर्यावरण (Environment)
  • Electrical and electronics
  • Engineering
  • Computer Science and Engineering
  • Business
  • Science
  • Biomedical engineering
  • Civil Engineering
  • Commerce
  • Chemistry

SRM University के भिन्न भिन्न परिसर एवं स्थान:- 

चेन्नई, रामपुरम

  • चेन्नई, Kattunkulthur (मुख्य परिसर)
  • चेन्नई वड़ापलानी परिसर
  • आंध्र प्रदेश परिसर
  • तिरुचिरापल्ली परिसर
  • हरियाणा परिसर
  • दिल्ली एनसीआर परिसर
  • सिक्किम परिसर

SRM University of Science and Technology के सभी Courses:- 

  • B.Sc
  • BCA
  • MCA
  • BBA
  • MBA
  • M.Tech
  • BDS
  • MBBS
  • Law
  • Hotel management

SRM में प्रवेश परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारियां:- 

SRM यानी श्री रामास्वामी मेमोरियल में प्रवेश की परीक्षा इसके पाठ्यक्रमों से संबंधित है। हर प्रकार के अलग-अलग कार्यक्रमों के अनुसार अलग-अलग तरह की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। उदाहरण स्वरूप यदि हम बात करें तो इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए इसके इच्छुक कैंडिडेट को SRM JEEE Exam में क्वालीफाई करना पड़ता है। इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक साल अप्रैल माह में किया जाता है। सभी इच्छुक छात्र इस परीक्षा में भाग लेने के लिए इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा में physics, chemistry and English से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि हम बात करें 2019 के इस प्रवेश परीक्षा की तो इसमें तकरीबन 1,70,000 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए थे जिनमें से केवल 76,000 छात्र एवं छात्राओं को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था।

अगर हम बात करें इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन की तो कई सारे ऐसे कोर्सेज हैं जिसमें आपको मेरिट लिस्ट के आधार पर ही इसमें प्रवेश मिल जाता है।

SRM University fee structure

SRM University से आप पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, स्नातक तथा डॉक्टरेट लेवल के Courses कर सकते हैं। यदि हम बात करें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के स्तर पर तो इस कॉलेज का गठजोड़ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ भी है इसमें पढ़ने वाले सभी छात्रों को विश्व भर की औद्योगिक प्रबंधन एवं नवीन रुझानों से संबंधित जानकारियां मिलती रहती हैं।

SRM Full Form तथा इससे संबंधित और भी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि एसआरएम यूनिवर्सिटी एक खासतौर से नीजी शिक्षण संस्थान के रूप में है इसी कारण इसका Fee थोड़ा अधिक हो सकता है। और साथ ही साथ एसआरएम यूनिवर्सिटी पूरी तरह से उन कोर्सेज पर डिपेंड करती है जो इच्छुक छात्र करना चाहते हैं। उदाहरण स्वरूप यदि हम बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के कोर्स के बारे में बात करें जो 4 साल का होता है इसकी Fee ₹10,00,000 सालाना है. हालांकि इसके कई सारे कोर्सेज की थी इससे थोड़ा कम भी है जैसे:- B.Arch Course की फीस ₹27,5000 सालाना है वही यदि हम बीटेक की फीस की बात करें तो 2,50,000 रुपए सालाना है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने SRM Full Form, SRM क्या है? एसआरएम यूनिवर्सिटी 2023 के बारे में कंप्लीट जानकारी देने की पूरी कोशिश की है तो यदि आपको आज के इस आर्टिकल से कुछ थोड़ा बहुत जानकारी प्राप्त हुई है तो इस पोस्ट को आगे अपने दोस्त एवं रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें जो ट्वेल्थ के बाद एक अच्छे यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं.

Leave a Comment