12th Ke Baad Kya Kare | 12वीं के बाद सभी कोर्स एवं सरकारी नौकरियां | Good

12वीं की परीक्षा देने के बाद जब विद्यार्थी पास होते हैं, तो वे अपनी आगे की कैरियर को लेकर इसी उधेड़बुन में पड़े रहते हैं की वे 12th Ke Baad Kya Kare (what to do after 12th complete knowledge in Hindi) क्या ना करें, क्या ना करें और क्या उनके लिए उपयुक्त रहेगा. इन्हीं सारे सवालों का संकोच विद्यार्थी के अभिभावक के मन में भी चलता रहता है कि वह अपने बच्चों के लिए 12वीं पास होने के बाद एक अच्छा सा कोर्स एवं सरकारी नौकरियों का चुनाव कैसे करें। Best course and government job after 12th in Hindi.

12वीं के बाद ऐसे कई सारे कोर्सेज हैं जिन्हें स्टूडेंट कर सकते हैं जैसे:- BSc, BA, B.com, English speaking course, Diploma Course, Professional course, Computer course, और Entrepreneur course उपलब्ध हैं. इसके साथ-साथ आप 12वीं के बाद साधारण सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने में एलिजिबल हो जाते हैं तो आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी कर सकते हैं. आज के इस पोस्ट में हम इन सभी चीजों के ऊपर विस्तार से बात करने वाले हैं, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम 12वीं के तीनों सेक्सन (साइंस कॉमर्स एवं आर्ट्स) के मौजूद इन सारी कोर्सेज के बारे में जानेंगे. और इसके साथ-साथ ट्वेल्थ के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट भी पूरा देखेंगे और इस आर्टिकल के अंत में इस पोस्ट से जुड़ी कुछ प्रश्न उत्तर (FAQs) भी देखेंगे. हमें आप सभी स्टूडेंट एवं उनके अभिभावकों से यही उम्मीद होगा कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद 12th ke baad kya kare की जानकारी आपको मिल जाएगी और आपका टेंशन खत्म हो जाएगा क्योंकि आज आपको ऐसे बहुत सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं.

12th के बाद क्या करें?

12th Complete करने के बाद “Commerce” के विद्यार्थीयों के लिए B.Com, CA आदि करना, “Science” (PCM) के विद्यार्थीयों के लिए B.Tech, B.Sc आदि करना, और “PCB” के विद्यार्थीयों के लिए MBBS, BDS आदि करना ठीक होगा तथा आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए BA, BJMS आदि करना उपयुक्त होगा.

12th Ke Baad Kya Kare

अब इसके आगे स्ट्रीम के अनुसार 12th के बाद की जाने वाली सभी कोर्सेज के बारे में हम बताएंगे तो आप अपनी इच्छा अनुसार इनमें से किसी भी कोर्स को choose कर सकते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि कोई भी कोर्स choose करने से पहले आप उस कोर्स के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त कर लें जैसे कि उस कोर्स को करने में आपको कोर्स के लिए फीस कितनी देनी पड़ेगी. इसके बाद यह भी जानकारी कर ले कि क्या इसमें कैरियर का कोई विकल्प है और साथ हीं साथ कौन-कौन से ऐसे टॉप कॉलेजेस हैं जो इस तरह के कोर्स करवाते हैं इत्यादि.

12th Commerce Ke Baad Kya Kare?

12th Commerce Complete करने के बादB.Com, Finance, Law, Management, आदि से संबंधित कई सारे कोर्स आप कर सकते हैं. अधिकांशत: विद्यार्थी बारहवीं कॉमर्स के बाद B.Com ही करते हैं. हम खास करके अपने देश की बात करें तो यहां पर अधिकांशतः विद्यार्थी 12th Commerce Ke Baad Kya Kare की बात आती है तो वे B.Com ही करते हैं. बीकॉम वाकई में यह एक बहुत बढ़िया कोर्स है परंतु इसके अलावे भी कई सारे ऐसे कोर्सेज हैं जिन्हें करने के बाद आप एक अच्छे पोस्ट के लिए एलिजिबल होते हैं तो आइए जानते हैं उन सारे कोर्सेज के बारे में

Best Courses After 12th

12th Commerce Ke Baad मुख्य कोर्सेज निम्नलिखित हैं: –

  • B.com (Honors/Hons)
  • B.com (General)
  • Bachelor of Management Studies (BMS)
  • Bachelor in Business Studies (BBS)
  • Bachelor of Commerce and Bachelor of Legislative Law (B.Com LLB)
  • Bachelor of Business Administration (BBA)
  • Company Secretary (CS)
  • Chartered Accountancy (CA)
  • Cost and Management Accountant (CMA)
  • Certified Financial planner (CFP)

Pay Attention:- यदि आपको B.Com LLB करना है तो इस में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको CLAT की परीक्षा पास करनी होगी.

12th ke Bad Kya Karen Science Student ?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट के लिए ऐसे कई सारे अच्छे अच्छे कोर्स को करने का Options होते हैं जिसे करने के बाद वे अपने लाइफ को सेट कर सकते हैं. जैसे- B.Sc, BDS, B.tech, B.Arch, MBBS etc.

12th का साइंस स्ट्रीम दो भागों में बंटा होता है:

1. Physics Chemistry and Mathematics (PCM)
2. Physics Chemistry and Biology (PCB)

12th PCM ke baad kya kare ?

हमारे देश में अधिकांशत: स्टूडेंट 12th पीसीएम के बाद इंजीनियरिंग के तरफ जाते हैं. इनमें से ऐसे छात्र जो प्रोफेसर बनना चाहते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे B.Sc Select करते हैं. इसके अलावे PCM के विद्यार्थी अगर चाहे तो कॉमर्स और आर्ट्स के भी सभी कोर्स कर सकते हैं.

Pay Attention:- वैसे विद्यार्थी जो PCB को सेलेक्ट करके इंटर करते हैं और अपना एच्छिक विषय Mathematics सेलेक्ट कर के रखते हैं और उनका जब रिजल्ट होता है तो बायोलॉजी से अधिक नंबर यदि मैथ में होगा तो उनका रिजल्ट Mathematics से माना जाएगा वह आगे मेडिकल या इंजीनियरिंग भी कर सकते हैं।

12th PCM करने के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं: –

  • Bachelor of Science (B.Sc)
  • Bachelor of Architecture (B.Arch)
  • Bachelor in Technology (B.Tech)
  • NDA
  • Bachelor of Computer Application (BCA)
  • Pilot (Indian flying schools 2 – 3 साल का CPL program करवाती है )
  • Railway Apprentice Exam (selection के बाद चार साल का प्रशिक्षण )
  • Merchant navy(B.Sc. Nautical Science)

यदि आप 12वीं PCM के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप अभी से हीं JEE Main (Joint Entrence Examination) की तैयारी start कर देनी चाहिए; क्योंकि जितने भी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज है उन सभी में JEE के Score के base पर हीं B.Tech के लिए एडमिशन होता है.

यदि आप चाहते हैं IIT में एडमिशन लेना तो, आपको JEE Main के साथ-साथ JEE Advance भी Pass Out होना होगा.

12th PCB ke Baad Kya Kare?

अधिकांशत: वैसे विद्यार्थी 12वीं PCB (Physics Chemistry & Biology) से करते हैं जो Pharmaceutic या Doctor बनना चाहते हैं. यदि आपने यह तय कर लिया है कि आपको डॉक्टर ही बनना है तो डॉक्टर बनने के लिए MBBS, BDS जैसे कोर्स आपको करना होता है.

इसके अतिरिक्त आप Bachelor of Physiotherapy भी कर सकते हैं। यह कोर्स आपके ट्रेडिंग कैरियर में से एक हो सकता है इस कोर्स में कंपटीशन भी ना के बराबर है।

12th PCB करने के बाद कई प्रतिष्ठित Career की Opportunities मिलती है. PCB से 12वीं करने के बाद आपको Science Lab, Research Institute, Hospital आदि में आपको नौकरी मिल सकती है. इसके बाद आप चाहे तो अपना खुद का क्लीनिक खोल करके भी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं जिससे आप आगे चलकर के एक अच्छा डॉक्टर बन सकते हैं.

12th PCB के बाद के मुख्य कोर्स निम्नलिखित है:

  • Bachelor of Science (B.Sc)
  • Bachelor of Unani Medicine and Surgery (BUMS)
  • Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS)
  • Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS)
  • Bachelor of Dental Surgery (BDS)
  •  MBBS
  • BSC in Agriculture
  • Bioinformatics
  • Biotechnology
  • Bi. Pharma
  • Bachelor of Physiotherapy (BPT)
  • Genetics
  • Microbiology
  • Environmental science
  • Nursing
  • Forensic science
  •  B.V.Sc.& AH

Pay Attention:- इस आर्टिकल में इसके ऊपर बताए गए सभी कोर्सेज जैसे कि MBBS, BDS, BHMS या BUMS में से कोई भी कोर्स यदि आप करना चाहते हैं तो इन क्वेश्चन में एडमिशन लेने से पूर्व आपको NEET Exam पास होना होगा. फिर उसके बाद नीट के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन मिलेगा।

अगर आप 12th PCB के बाद जल्दी नौकरी करना चाहते हैं, तू उसके लिए आप पर पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स जॉब ओरिएंटेड होता है. इस कोर्स का Fee और समय दोनों हीं कम होते हैं.

12th PCB के बाद मुख्य Paramedical Course निम्नलिखित हैं:-

  • B.Sc in medical imaging technology
  • B.Sc in x-ray technology
  • Bachelor of occupational therapy
  • B.Sc in dialysis technology
  • B.Sc OTT (Operation Theatre Technology)
  • B.Sc in MLT (Medical Lab Technical)
  • B.Sc in Radiography
  • Bachelor of Science in Audio Logic and Speech- Language Pathology (BSALP)
  • B.Sc in Medical Record Technology
  • B.Sc in Optometry
  • B.Sc in Ophthalmic Technology
  • B.Sc in Anaesthesia Technology
  • B.Sc in Audiology and Speech-Therapy

12th ke Baad Kya Karen Arts Student

12th ke baad Arts Student निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:-

  • Bachelor of Social Work (BSW)
  • Bachelor of arts (BA)
  • Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC)
  • Bachelor of Arts and Bachelor of Legislative Law (BA LLB)
  • Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed)
  • Bachelor of hotel management (BHM)
  • Bachelor of Computer Application (BCA)
  • Bachelor of Fine Arts (BFA)

12th Commerce, Science & Arts Ke Baad कुछ महत्वपूर्ण बैचलर डिग्रियां नीचे की तालिका में दर्शाया जा रहा है.

Commerce Science Arts
B.Com B.Sc BJMC
BBA MBBS BA
CA B.Tech B.El.Ed
CS B.Arch BHM
CMABA LLB BDS BA LLB

12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स 

12वीं के बाद यदि आप जल्दी में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स 1 से 3 साल का होता है तथा यह एक जॉब ओरिएंटेड कोर्स भी है.

12th Science ke Baad Diploma Course

  • Diploma in Biotechnology
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Nutrition and Diabetic
  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in Nursing
  • Diploma in Medical Lab Technology
  • Diploma in Physiotherapy
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Radio Logical Technology
  • Diploma in Mechanical Engineer

12th कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course After 12th Commerce)

  • Diploma in Banking And Finance
  • Diploma in Financial
  • Diploma in Accounting

12th आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course After 12th)

  • Diploma in Interior Designing
  • Diploma in Sound Recording
  • Diploma in 3D Animation
  • Diploma in Multimedia
  • Diploma in Travel and Tourism
  • Diploma in Advertising And Marketing
  • Diploma in Management

12th के बाद कंप्यूटर कोर्स लिस्ट (list of computer course after 12th)

जैसा कि आप लोग देख रहे हैं कि लगभग हर क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल आज धड़ल्ले से हो रहा है और भविष्य में इसका इस्तेमाल दिन पर दिन और भी बढ़ता जा रहा है. इसलिए 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स करना हर एक स्टूडेंट के लिए एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है. कंप्यूटर आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांति बन चुका है.

यदि कंप्यूटर की बात करें तो कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक स्वचालित मशीन है जो घंटों का काम मिनटों में तथा मिनटों का काम माइक्रो सेकंड में कर कर देता है। यह बड़ी-बड़ी कैलकुलेशन को माइक्रो सेकंड के अंदर कर देता है. दुनिया एडवांस होने के कारण कंप्यूटर का आज उपयोग इतनी तीव्रता से हो रही है कि आज हर एक घर में कंप्यूटर मौजूद है आने वाले कल में यह हर किसी के पास होगा।

12th के बाद मुख्य Computer कोर्स निम्नलिखित हैं:-

  • Graphic Designing
  • Web Designing / web Development
  • Digital Marketing
  • Tally ERP 9
  • E – Accounting (taxation)
  • Cyber Security Course
  • Advanced Diploma in Computer Application
  • Data Entry operator
  • Basic Computer course
  • Advanced Diploma in Financial Accounting
  • Course on Computer Concept (CCC)
  • ITI in Computer
  • Computer Programming Certification Course
  • Diploma in Computer Science and Engineering
  • Search Engine Optimization (SEO)

इसे भी जरूर पढ़ें : जानिए 10वीं के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स होता है ?

12th Ke Baad Job (Job After 12th)

अब तक हमने जो आपसे बात की वो यह किया की 12th ke baad kya kare वो उन विद्यार्थियों के लिए था जो इंटर करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं. परंतु कई सारे ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं या नहीं करना चाहते इसके लिए तरह-तरह की समस्याएं हो सकती है जैसे पैसे की समस्या, परिवारिक समस्या, और शिक्षण संस्थान की समस्या तो ऐसे विद्यार्थी पढ़ने की वजाए 12वीं के बाद नौकरी करना चाहते हैं , तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनों का हीं ऑप्शन मौजूद होता है.

यदि मैं बात करूं 12th के बाद प्राइवेट जॉब के बारे में तो 12th के बाद कोई बहुत अच्छी प्राइवेट जॉब नहीं मिलती है. ज्यादातर आपको प्राइवेट सेक्टर में डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, सुपरवाइजर आदि की नौकरियां ही मिलती है. और प्राइवेट नौकरियों में जॉब की कोई सिक्योरिटी नहीं होती है यह कब आपके हाथ से चला जाए इसकी कोई गारंटी नहीं रहती है.

वही यदि हम बात करें सरकारी नौकरी के बारे में तो इसमें जॉब की सिक्योरिटी बनी रहती है. इसके साथ इसमें सैलरी भी अच्छा खासा होता है और कुछ नौकरियां ऐसे हैं जिनमें रिटायर होने के बाद भी पेंशन मिलता रहता है. इसलिए आप ट्वेल्थ के बाद प्राइवेट नौकरी के पहले सरकारी नौकरी के बारे में सोच सकते हैं.

 तो आइए हम इसके आगे बात करें 12th के बाद होने वाली सभी सरकारी नौकरियों के बारे में,

12th Ke Baad Sarkari Naukri List (Government Job List After 12th)

  • Indian Navy Officer
  • Indian Army Officer
  • Air Man
  • Indian Air Force Officer
  • Constable
  • State Police
  • Junior Secretary Assistant
  • Multi Tasking Staff (MTS)
  • Lower Division Clerk (LDC)
  • Postal Assistant
  • Court Clerk
  • Stenographer Grade C & D
  • Data Entry Operator
  • Sorting Assistant
  • Commercial Ticket Clerk
  • Assistant Loco Pilot
  • Accounts Clerk Typist
  • Training Clerk
  • Junior Clerk Typist
  • Junior Time Keeper

हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप 12th ke baad kya kare? के इस कन्फ्यूजन वाली समस्या से बाहर निकल गए होंगे. आप बारहवीं के बाद क्या करना चाहते हैं जैसे जॉब या आगे की पढ़ाई और कौन से कोर्स करना चाहते हैं यह मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं. और इस पोस्ट को अपने संबंधी तथा वैसे छात्र-छात्राएं जो 12th के बाद क्या करें को लेकर चिंतित हैं उनको जरूर शेयर करें.

Bihar job notification:- Click Here

12th ke Baad kya kare से संबंधित FAQS

1.Q:-12 ke baad kis tarah ka course kare?

Ans : – 12th के बाद यदि आप चाहे तो BCA, B.com, BBA की तरह ढेर सारी undergraduate कोर्सेस कर सकते हैं. यदि आप नौकरी के जल्दी में हो तो आप डिप्लोमा या कंप्यूटर Courses 12th के बाद कर सकते हैं

2.Q:- 12th Complete करने के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

Ans : – PCM complete करने वालों के लिए B.Tech, B.Sc, B.E सबसे अच्छा कोर्स होता है. यदि हम बात करें PCB वालों के लिए तो BDS, MBBS और Farmesy कोर्स सबसे अच्छा होता है.

आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए BFA, BA और BALLB सबसे बेहतरीन कोर्स है वहीं यदि हम बात करें कॉमर्स वालों के लिए B.Com, BBA और CA बहुत ही बेहतरीन कोर्स होता है।

3.Q:-12वीं के बाद किसी भी तरह के कोर्स को करने से पहले Admission कब से शुरू होता है?

Ans : – 12वीं परीक्षा का रिजल्ट कंप्लीट होने के लगभग 15 दिन के बाद से एडमिशन शुरू हो जाता है. और जुलाई से अगस्त तक चलता है.

4.Q:- 12वीं के बाद प्रमुख कौन-कौन सी प्रतियोगी परीक्षाएं होती है?

यदि हम खासकर अपने देश भारत की बात करें तो 12वीं के बाद NDA प्रतियोगी परीक्षा, JEE Main, NEET, CPCT (Computer Proficiency Certification Test), CLAT (Common Law Admission Test), CUET (Common University Entrance Test etc. Competitive exam होती है.

5.Q:- 12th कंप्लीट करने के बाद रिसर्च क्षेत्र में किस तरह प्रवेश करें?

12th complete करने के बाद यदि आप रिसर्च के सेक्टर में जाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको IISc (Indian Institute Of Science), IISER, IITs या IIST में से किसी एक में एडमिशन लेना होगा. यह सभी इंस्टिट्यूट भारत के टॉप रिसर्च इंस्टिट्यूट में आते हैं.

मेरे द्वारा बताए गए ऊपर सारे Institute में से यदि किसी में भी आपका एडमिशन नहीं हो पाए तो आप घबराए नहीं बल्कि आप किसी अच्छे से यूनिवर्सिटी से B.Sc, M.Sc और P.Hd कर लें. इसके बाद आप अपने देश के साथ-साथ अन्य देशों में भी Scientist के लिए Test दे सकते हैं.

6.Q:- 12th के बाद कलेक्टर बनने के लिए क्या करें?

कलेक्टर बनने के लिए आपको 12वीं के बाद किसी भी विषय से स्नातक कंप्लीट करना जरूरी है. फिर उसके बाद आपको UPSC का एग्जाम क्वालीफाई करना होगा.

UPSC में Top स्थान लाने पर आपको IAS का पद मिल जाएगा. अब इसके बाद आगे कर्म के अनुसार आपको प्रमोशन मिलने के बाद कलेक्टर का पद मिल सकता है.

7.Q:- 12th के बाद Sub Inspector बनने के लिए क्या तैयारी करें?

सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए सबसे पहले 12वीं के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करना अनिवार्य होता है. अब आप इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए इंतजार करते रहे जब भी वैकेंसी निकले तो आप उसका फॉर्म अप्लाई कर दें.

ध्यान दें कि इसमें आपको दो चरण में एग्जाम पास करने होंगे पहला पीटी और दूसरा मेंस. एग्जाम पास होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी होगा. कुछ कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो इन सभी टेस्टों के बाद इंटरव्यू भी लेता है. एग्जाम के सभी चरण को आप अच्छे ढंग से पास कर लेंगे तो उसके बाद मेरिट लिस्ट में यदि आपका नाम आया तो आप इंस्पेक्टर बन जाएंगे.

8.Q:- स्पोर्ट्स में जाने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

Sports में जाने के लिए 12वीं के बाद आपको कोई एक कोर्स करना पड़ता है जो इस प्रकार है:-

  • Bachelor of physical education and sports
  • BSc sports and exercise science
  • Diploma and sports event management
  • BBA in sports management
  • Bachelor of physical education

तो आज की इस पोस्ट में हमने 12th ke baad kya kare के बारे में Complete जानकारी देने की कोशिश की है. यदि आपको यह पोस्ट आपके लिए वैल्युएबल साबित होता है तो आप इस पोस्ट को अपने सगे संबंधी एवं वैसे लोग जो ट्वेल्थ के बाद कंफ्यूजन में हैं कि क्या करें उन्हें शेयर करना ना भूले और मुझे एक प्यारा सा कमेंट करना ना भूले.

यदि आप मुझे कमेंट करते हो और मुझे उत्साहित करते हो तो मैं आपके लिए इस तरह की और भी उपयोगी पोस्ट लेकर आता रहूंगा. इसके लिए आप चाहे तो मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं या फिर वेबसाइट का लिंक jobjivan.com को नोट करके इस पर विजिट कर सकते हैं . Thanks a lot of you