12th Ke Baad Kya Kare Science Student | 12th Science के बाद क्या करें संपूर्ण जानकारी Good

12th Ke Baad Kya Kare Science Student?

यदि हम बात करें अपने देश भारत की तो यहां पर प्रत्येक साल तकरीबन लाखों स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम से ट्वेल्थ पास करते हैं। ट्वेल्थ पास करने के बाद सभी साइंस वाले स्टूडेंट्स के मन में यही सवाल होता है कि 12th Ke Baad Kya Kare Science Student जिससे वह एक बेहतर एवं अपने सुनहरे करियर की शुरुआत कर अपने जीवन में आगे बढ़ पाए. तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि साइंस स्टूडेंट जो12th पास कर चुके हैं वह आगे क्या क्या कर सकते हैं इन सभी उनके दिमाग में चल रहे कंफ्यूजन को दूर करने वाले हैं. तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़िएगा तभी आप एक बेहतर विकल्प को Choose करने में Success हो पायेंगे और अपने कैरियर में चार चांद लगा पाएंगे.

12th Ke Baad Kya Karen Science Student

वैसे अगर हम बात करें ट्वेल्थ साइंस स्टूडेंट की तो वे PCB, PCM और PCMB इत्यादि को पास करने के बाद उनके पास पढ़ाई करने के लिए काफी सारे विकल्प मौजूद होते हैं, लेकिन Students चाह करके भी वे सारे कोर्स को तो कर नहीं सकते हैं वे एक ही कोर्स को कर सकते हैं जो कोर्स सबसे ज्यादा बेहतर हो जिसमें आप अपना करियर बना सकते हो उसी का चुनाव आप करें.

तो इस पोस्ट में हम आपको सारी चीजें बताने वाले हैं कि आप कौन से कोर्स का चुनाव करें. आइए जानते हैं साइंस स्टूडेंट्स जैसे:- PCB, PCM और PCMB के सारे कोर्स के बारे में.

12th Ke Baad Kya Kare Science PCM Students

वैसे सारे स्टूडेंट्स जो ट्वेल्थ की पढ़ाई पीसीएम से पूरी की है उनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन की बात करें तो दो ऑप्शन मौजूद है पहला इंजीनियरिंग और दूसरा आर्किटेक्चर. इन दोनों में से किसी एक को चुन कर आप अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं.

  • यदि हम बात करें 12th पीसीएम स्ट्रीम से जुड़े सारे कोर्स की लिस्ट के बारे में तो मैं आपको बता दूं कि आप अभी इस दुनिया के अनुसार देखा जाए तो दुनिया बहुत आगे निकल चुकी है; तो आप वैसे फील्ड का चुनाव करें जिसमें आपको रुचि हो आप पहले से ही उसका कुछ नॉलेज रखते हैं या फिर आप उस फिल्ड में आगे चलकर उस फील्ड का धुरंधर बन सके. आज जॉब भी उन्हीं को लगता है जिनके पास स्किल हो तो स्कूल के हिसाब से जॉब में Selection होता है.

तो अब हम आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि पीसीएम स्ट्रीम से 12th के बाद आपको इसके आगे कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं की पूरी लिस्ट.

12th Ke Baad Kya Kare Science PCM Student Complete Courses List In Hindi

Course Name Time Period (Yr)
B.Sc (Bachelor of Science) 3 Years
B.Tech / B.E-  Engineer 4 Years
BCA (Bachelor Of Computer Application) 3 Years
B.Arch (Bachelor of Architecture) 5 Years
B.Com (Bachelor Of Commerce) 3 Years
IM.Sc ( Integrated Master of Science) 5 Years
B.Des (Bachelor Of Design) 4 Years ( 8 Semesters)
BA (Bachelor of Arts) 3 Years
LLB (Bachelor of  Legislative Law) 3 Years
HM (Hotel Management) 3 Years
Education or Teaching 3 Years
Travel And Tourism Courses 3 years (6 Semesters)
Fashion And Designing 3- 4 Years (6 Semesters)
Environmental Science 3 Years
Journalism / Media Courses 3 Years
CA Program 2 Years
Television / Film Courses 3 Years

 

12th Science के बाद बेहतरीन कोर्स कौन सा है?

वैसे छात्र एवं छात्राएं जो 12th की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से mathematics (PCM) से पास किए हैं उनके लिए सबसे बेहतरीन कोर्स की बात करें तो B.tech, BCA, B.Sc और B.E हो सकता है. वही हम वैसे छात्र एवं छात्राएं की बात करे जो 12th की परीक्षा साइंस में बायोलॉजी (PCB) लेकर पास किए हैं उनके लिए MBBS, BDS और Farmacy एक बेहतरीन कोर्स हो सकता है अगर वे अपने कैरियर को अच्छा करना चाहे तो.

वैसे छात्र जो ट्वेल्थ की परीक्षा Arts से पास किए हैं उनके लिए सबसे पहला पड़ाव यह होगा कि ओ BA करें उसके बाद वह चाहे तो BFA एवं LLB को सबसे अच्छा कोर्स मान सकते हैं.

 12th Science कंप्लीट करने के बाद हम क्या-क्या बन सकते हैं?

12वीं में वैसे छात्र जो साइंस में Mathematics लेकर पास किए उन सभी विद्यार्थियों के लिए काफी सारे ऑप्शन होते हैं. कुछ ऑप्शन हम आपको नीचे बता रहे हैं आप इन सेक्टर में जा सकते हैं.Engineer

  • Scientist
  • Computer expert
  • Pilot
  • Designer
  • Architects
  • Lawyer
  • Teacher

वैसे Students जो 12th साइंस Biology से पास किए हैं उनके लिए भी बहुत अच्छा करने के लिए ऑप्शन उपलब्ध है जो इस प्रकार है:-

  • Doctor
  • Nurse
  • Pharmacist
  • Scientist

12th साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा सेक्टर अच्छा है?

12वीं साइंस के बाद अगर हम लड़कियों के लिए सेक्टर्स की बात करें तो वे ऊपर बताए गए लगभग सभी सेक्टर्स के लिए योग्य हैं जो लड़के कर सकते हैं और लड़कियां भी कर सकती हैं. फिर भी यदि लड़कियां बायोलॉजी ग्रुप से है तो बीएससी नर्सिंग या मेडिकल सेक्टर में कोई भी कोर्स कर ले तो उनके लिए बेहतर होगा. परंतु यदि वह साइंस के ग्रुप मैथ या बायोलॉजी से हैं तो उनके लिए BCA, BBA या LLB और अन्य कोर्स ग्रुप के हिसाब से वो चाहे तो कर सकते हैं. मेरी माने तो कॉलेज में रुचि है उसको वह कर सकते हैं. लड़कियां खासकर एयर होस्टेस, टीचर, बैंक कर्मचारी इत्यादि के लिए जा सकते हैं.

इन्हें जरूर पढ़ें:- 12वीं के बाद क्या करें? A to Z Job एवं जानकारियां 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने 12th Ke Baad Kya Kare Science Student के सारे कोर्सेज की लिस्ट, Job के साथ ऐसे कई सारे पहलुओं पर बात कि इससे जुड़ी समस्त जानकारियों को आप तक आसानी से पहुंचाने की कोशिश की है. हमसे यदि कोई भी सवाल अथवा सुझाव शेयर करना चाहते हैं तो कृपया आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर आप साझा कर सकते हैं. और आपसे एक मेरा रिक्वेस्ट है कि आज के इस पोस्ट को आप अपने सगे संबंधियों में शेयर जरूर करें ताकि उन्हें यह पता चल सके कि ट्वेल्थ के बाद साइंस स्टूडेंट के लिए कितने तरह की अवसर सामने मौजूद है.

FAQS

1.Q :- 12वीं साइंस के बाद कौन सा करियर चुनना है?

Ans :- B.Sc, Tech, BCA, B.E सबसे अच्छा कोर्स साबित हो सकता है. यदि हम बात करें वैसे छात्र की जो PCB से 12th की परीक्षा पास किए हैं उनके लिए एमबीबीएस जो एकदम से सबसे अच्छा कोर्स है, BDS और Farmacy भी एक अच्छा Course हो सकता है एक सफल करियर बनाने के लिए.

2.Q :- साइंस लेने के बाद बेस्ट जॉब कौन सी है?

Ans :- PCB के लिए Doctor, Nurse, Lab Technician, Physiotherapy और PCM के लिए Engineering and Architecture etc.

3.Q :- साइंस स्टूडेंट के लिए कौन सा करियर बेस्ट है?

Ans :- Scientist, Engineering, Medical, Agricultural, Information Technology Manager, Software Programmer, Design Architect, Project Architecture, Architecture Designer, Developer and Cyber Security Manager etc.

4.Q :- 12वीं साइंस बायोलॉजी के बाद सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?

Ans :- Medical Course, MBBS and BDS

5.Q :-12th ke baad kya kare science student PCM

Ans :- वैसे सारे स्टूडेंट्स जो ट्वेल्थ की पढ़ाई पीसीएम से पूरी की है उनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन की बात करें तो दो ऑप्शन मौजूद है पहला इंजीनियरिंग और दूसरा आर्किटेक्चर. इन दोनों में से किसी एक को चुन कर आप अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं.

6.Q :- 12वीं साइंस के बाद बेस्ट कोर्स कौन सा है?

Ans :- Software Engineer, Information Technology Manager, Software Programmer, Design Architect, Project Architecture, Architecture Designer, Developer and Cyber Security Manager etc. बेस्ट कोर्स है.

 

1 thought on “12th Ke Baad Kya Kare Science Student | 12th Science के बाद क्या करें संपूर्ण जानकारी Good”

Leave a Comment